मथुरा उत्तर प्रदेश में श्री राधारानी रोटी कपड़ा बैंक द्वारा मथुरा रेलवे स्टेशन सेकंड एंट्री गोपाल नगर साइड पर 300 से 400 लोगों की भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई। श्री राधारानी रोटी कपड़ा बैंक के अहम सदस्य प्रेमचंद शर्मा के सुपुत्र का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इसी उपलक्ष्य में आज चार जनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिसमें पत्रकारिता जगत में उल्लेखनीय योगदान के लिए तीन पत्रकारों को और एक ऐसी बिटिया को सम्मानित किया गया जिसने तलवार बाजी में मथुरा का नाम रोशन किया जिसका नाम है कशिश जादौन जिसने उत्तर प्रदेश में तलवारबाजी में तीसरा अंक प्राप्त किया और मथुरा डिस्ट्रिक्ट में सेकंड अंक प्राप्त किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे दिलीप वर्मा जो मथुरा में नारायण सेवा संस्थान चलाते हैं उनके हाथों से सभी को सम्मान पत्र दिया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि दिलीप वर्मा और अति विशिष्ट अतिथि नेहा अरोड़ा द्वारा दीप प्रज्वलित कर श्री राधा रानी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया उसके उपरांत बच्चे के जन्मदिन का केक काटा गया भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें श्री राधारानी रोटी कपड़ा बैंक की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रितु शर्मा ने भजन गायन कर समा बांध दिया।
प्रोग्राम में 3 पत्रकार बंधू को व 1 बिटिया लाडो को सम्मानित किया गया, सम्मान मुख्य अतिथि दिलीप वर्मा द्वारा पटका पहना कर व सम्मान पत्र दे कर सम्मानित किया गया, आज के प्रोग्राम के विषय में जानकारी देते हुए श्री राधा रानी रोटी कपड़ा बैंक के संस्थापक अध्यक्ष संजय पंडित ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर किसी जरूरतमंद को कान की मशीन, बैसाखी, ट्राई साइकिल, नकली हाथ, पैर की आवश्यकता हो तो हम से सम्पर्क करें, गरीब जरूरतमंद को निशुल्क उपलब्ध करा दिया जाएगा जिसमे राज ठाकुर, साहूकार शर्मा, उत्तम शर्मा जी व तलवार बाजी में उत्तर प्रदेश में तीसरा स्थान व मथुरा डिस्टिक में दूसरा स्थान पाने वाली कशिश जादौन को सम्मानित किया गया।
संजय पंडित ने सभी का आभार व्यक्त किया व सभी राधा रानी रोटी कपड़ा बैंक के सदस्यों ने उन सभी संत महात्माओ से आशिर्वाद लिया।
मथुरा से ठाकुर ब्रिजवीर सिंह जादौन की रिपोर्ट