झारखंड के ईसीएल में प्रभु नाथ पासवान ने ईसीएल में आंदोलन करने का किया आगाज।
बंगाल की धरती बैकोला एरिया के शयाम सुंदर पुर में ऑल इंडिया एससी एसटी ओबीसी एम्पलाय ओर्डीनेशन काउंसिल के महा सचिव ईसीएल के कामगारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रबंधन मुख्यालय से एरिया और कोलियारी तक काउंसिल के साथ सौतेला व्योवहार कर रही है। हम अपने हक के लिए चरण बद्घ संवेधानिक तरीके से विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि पहला चरण कला पटी, दूसरा चरण धरना, तीसरा चरण गेट मीटिंग और चौथा चरण होगा आमरण अनशन।
उन्होंने कहा कि सीआईएल एससी एसटी आयोग विधानसभा कमेटी के पत्र देने के वावजूद हमको अधिकार नहीं दिया जा रहा है।
इस समाज का नियोजन लंबित है प्रमोशन लंबित है सभी कमेटियों में काउंसिल को प्रतिनिधित्व करने की पत्र बरिय प्रबंधन की सहमति की गई है। एजेंडा मीटिंग नहीं किया जा रहा है। अवैतनिक मजदूरों की राशि नहीं बढ़ाई जा रही है। हमारे साथ सभी अधिकार में भेद भाव किया जा रहा है जिससे मजबूर होकर मुझे यह कदम उठाना पड़ रहा है। कई पत्र लिखने के बाद भी पत्र कि जबाव नहीं दिया जा रहा है। आंदोलन की तैयारी करने का मन बनाया है।
इस बैठक और आंदोलन की तयारी की शुरुआत वाकोला एरिया के सभी कोल्यारियो के अध्यक्ष सचिव और कर्मियों की उपस्थिति में निर्णय लिया गया मुख्य रूप से सम्मानित काउंसिल के पदाधिकारी सुमन कुमार, राम सागर प्रसाद, तिपन महतो, पॉटन यादव, जातुर दुसाध, नरेश राम, अशोक पासवान, रिजवान अंसारी, परशुराम भुइया, प्रमोद मंडल, शिवजी पासवान, प्रदीप मोदी, कृष्णा रजक, बलराम यादव, साबिर भाई और एरिया के सभी कोलियरियों के प्रतिनिधियों ने बुके देकर पुरजोर स्वागत किया और ईसीएल महा सचिव राम सागर प्रसाद और सुमन कुमार को भव्य स्वागत किया गया।
मंच का संचालन महंत पर्जा पती ने किं समाप्ति की घोषणा एडवोकेट रंजीत केवट ने कि कर्ज कर्म की सुरवात बाबा साहब की चित्रों पर माल्यार्पण किया गया और माननीय केंद्रीय मंत्री राम बिलास पासवान की चित्रों पर पर श्रंद्धांजली दे कर 2, मिनट का मौन रखा गया।
निरसा संवाददाता अशोक चौहान की रिपोर्ट