महाराष्ट्र के पालघर जिला मुख्यालय में महाराष्ट्र का पहला पत्रकार कक्ष का हुआ उद्घाटन।
पालघर जिले के पालघर जिला मुख्यालय में सभी प्रकार के पत्रकारों के लिए एक पत्रकार कक्ष का निर्माण किया गया और इसका उद्घाटन माननीय मुख्य जिलाधिकारी डॉ. मानिक गुरसाळ और वरिष्ठ पत्रकार रमाकांत पाटिल के हाथों संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के लिए सभी प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया के सभी जिला मुख्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
जिले के सभी पत्रकारों को एक अच्छा हक् की जगह मिलना चाहिए इस उद्देश्य से कक्ष का निर्माण किया गया है और यह महाराष्ट्र का सबसे पहली उपलब्धि है जो पत्रकारों को बड़ा स्थान मिला है मान मिला है। पूरे महाराष्ट्र में एकलौता ही पत्रकार कक्ष है जिसकी शुरुआत पालघर जिले से हुई है।
इस जिलाधिकारी कार्यालय के पास परिषद मुख्यालय पुलिस मुख्यालय और सभी प्रमुख कार्यालय स्थापित है यहां मध्यवर्ती ठिकाना होने की वजह से पत्रकारों के लिए शासकीय कार्यक्रम और दैनंदिन समाचार के लिए बहुत ही सहज ही सुलभ होने वाला है ऐसा माननीय जिलाधिकारी डॉ. मानिक गुरसाळ ने सब को संबोधित करते हुए कहा।
इस कार्यक्रम के लिए निवासी उप जिला अधिकारी डॉ किरण महाजन, जिला माहिती अधिकारी राहुल भालेराव वरिष्ठ पत्रकार नारायण पाटिल दैनिक लोकमत के जिला प्रतिनिधि सकाल के बिना प्रतिनिधि दैनिक लोकसत्ता के जिला प्रतिनिधि महाराष्ट्र टाइम के जिला प्रतिनिधि दैनिक सामना जिला प्रतिनिधि। एबीपी माझा के जिला प्रतिनिधि इंडिया न्यूज़ 28 के महाराष्ट्र हेड और जिला प्रतिनिधि और इनके साथ अन्य पत्रकार भाई उपस्थित थे।
पालघर ब्यूरो प्रणय पाटील की रिपोर्ट