राजमाता सिंधिया के जन्मदिवस पर एसएटीआई में पुष्पांजलि सभा का आयोजन हुआ। मेधावी छात्र/छात्राओं को राजमाता स्मृति मेरिट अवार्ड तथा छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
सम्राट अशोक टेक्नोलॉजीकल इंस्टिट्यूट (डिग्री) में 12 अक्टूबर को संस्था की संस्थापक राजमाता विजयाराजे सिंधिया का जन्मदिवस श्रद्धा भाव से मनाया गया। इस अवसर पर संस्था में पुष्पांजलि सभा एवं छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के संचालक डॉ जे.एस. चौहान ने राजमाता के नाम से दी जाने वाली मेरिट छात्रवृत्ति वितरित की।
डॉ. चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि राजमाता अपने सहृदयता के लिये मशहूर थी तथा राजमाता विजयाराजे सिंधिया को राजमाता का दर्जा राज घराने से नहीं अपितु उनके द्वारा किये गये अभूतपूर्व कार्यों के कारण जनता ने दिया है। हम सबको राजमाता से प्रेरणा लेनी चाहिये और अपने देश तथा समाज की उन्नति के लिये कार्य करना चाहिए। इसी संकल्प को अपने दिलों में धारण करना ही राजमाता को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर संस्था के छात्र/ छात्राओं, शिक्षक एवं कर्मचारियों ने राजमाता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। पुष्पांजलि कार्यक्रम का संचालन रजिस्ट्रार श्री प्रवीण करकरे के द्वारा किया गया।