विदिशा में निकला राष्ट्र सेविकाओं का पथ संचलन

विदिशा में आरएसएस के स्थापना दिवस पर निकला राष्ट्र सेविकाओं का पथ संचलन।
 
गंजबासौदा तहसील, सिरोंज तहसील, कुरवाई तहसील, लटेरी तहसील की सेविकायें भी हुई शामिल।
विदिशा में निकला राष्ट्र सेविकाओं का पथ संचलन

विदिशा में राष्ट्रीय सेवक संघ के 94 वे स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्र सेविका समिति की सेकड़ौं महिलाओं ने सफेद वस्त्रों में लाठियों सहित स्वंय बैंड बजाते हुए अनुशासन और उत्साह के साथ निकाला पथ संचलन। यह पथ संचलन सरस्वती शिशु मंदिर तलैया मोहल्ले से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होता हुआ शिशु मंदिर तलैया पर समाप्त हुआ। इस पथ संचलन में महाराज शिवाजी की बाल अवस्था की झांकी और मां जीजाबाई की झांकी आकर्षण का विशेष केंद्र रहीं।

विदिशा में निकला राष्ट्र सेविकाओं का पथ संचलन

नगर वासियों ने संचालन का अनेक स्थानों पर रंगोली बनाकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ मंजू जैन ने की जिसमें उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया एवं भोपाल प्रमुख अलका देशमुख ने शस्त्र पूजन के महत्व को समझाया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि प्रेमलता अग्रवाल और गंजबासौदा विधायक लीना जैन भी शामिल हुई।

देखें पूरी खबर:

Leave a Comment

Discover more from INDIA NEWS 28

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading