मध्यप्रदेश में महिलाओं के लिए खुशखबरी, आज से भरे लाडली बहना फॉर्म।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के आवेदन आज से शुरू हो रहा है। जाने भाजपा सरकार की शादीशुदा महिलाओं के लिए इस योजना के बारे में सब कुछ।
मध्यप्रदेश में शादीशुदा युवा महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। 21 और 23 वर्ष के आयु समूह की शादीशुदा महिलाओं के पंजीकरण की तारीख बुधवार, 25 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई गई लाडली बहना योजना के अंतर्गत शुरू हो गया है।
इस दूसरे चरण में 21 साल से 23 साल की विवाहित युवतियां भी आवेदन कर सकती है। सभी को आवेदन करवाने से पहले केवाईसी करवाना अनिवार्य होगा। गौरतलब है कि इस बार लाड़ली बहना पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इसके बाद अनंतिम सूची 21 अगस्त तो दावे आपत्ति 25 अगस्त तक लिए जाएंगे। अगस्त में पूरी सूची सार्वजनिक कर दी जाएगी।
राज्य सरकार ने हाल ही में योजना की शर्तों के तहत योग्यता के लिए आवश्यकताओं में बदलाव किया है।
ऑनलाइन भी करा सकेंगे आवेदन
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के पात्रता में संशोधन किया है। नवीनतम संशोधन के अनुसार 1 जनवरी को 21 वर्ष पूर्ण कर चुकी महिलाऐं तथा 60 वर्ष की आयु से कम महिलाऐं भी योजना की पात्र है। नवीन आवेदन 25 जुलाई से प्रारंभ हो गए है। महिलाएं अपना आनलाइन आवेदनों का पंजीयन 20 अगस्त तक योजना के पोर्टल lbadmin.mp.gov.in पर करा सकेंगी।
दरअसल, हाल ही में राज्य शासन ने योजना के प्रावधानों के अंतर्गत पात्रता में संशोधन किया है। पात्रता की शर्तों में हुए नवीनतम संशोधन के अनुसार आवेदन के कैलेण्डर वर्ष में 1 जनवरी की स्थिति में 21 वर्ष पूर्ण कर चुकी हो तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो,। नवीन आवेदन लेने का सिलसिला 25 जुलाई से प्रारंभ होगा।
कैसे करें ऑनलाइन आवेदन
दरअसल, राज्य सरकार ने हाल ही में योजना की शर्तों के तहत योग्यता की आवश्यकताओं में बदलाव किया है। जो लोग आवेदन के कैलेंडर वर्ष में 1 जनवरी तक 21 वर्ष की आयु तक पहुँच चुके हैं और 60 वर्ष से कम उम्र के हैं, वे अब योजना के लिए पात्र हैं। 25 जुलाई से नई पात्र महिलाओं के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। महिलाओं को योजना की वेबसाइट lbadmin.mp.gov.in पर अपना ऑनलाइन आवेदन 20 अगस्त तक जमा करना होगा।
लाडली बहना योजना के अंतर्गत पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज़
– समग्र पोर्टल द्वारा जारी आईडी
– आधार कार्ड
– पासपोर्ट आकार का फोटोग्राफ
– राशन कार्ड
– मध्यप्रदेश का आवासीय प्रमाण
– मोबाइल नंबर
– आय प्रमाण पत्र
– बैंक खाता विवरण
कैसे करें लाडली बहना योजना 2023 के लिए ऑफलाइन आवेदन
– योग्य महिला लाभार्थियों को मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के ऑफ़लाइन आवेदन पत्र के लिए आवेदन कर सकती हैं।
– लाडली बहना योजना 2023 के लिए आवेदन ग्राम पंचायत कार्यालय या वार्ड कार्यालय या कैंप में उपलब्ध होगा।
– आवेदन मुफ़्त है।
– आवेदकों को आवश्यक दस्तावेज़ संलग्न करके फ़ॉर्म को ठीक से भरना होगा।
– फ़ॉर्म को ग्राम पंचायत कार्यालय या वार्ड कार्यालय में जमा करना होगा ।
– अधिकारी फिर दस्तावेज़ों की प्रमाणित करेंगे ।
– यदि आपका आवेदन चयनित होता है, तो लाभार्थी को उसके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
– आर्थिक सहायता हर महीने की 10 तारीख को महिला लाभार्थी के बैंक खाते में हस्तांतरित की जाएगी।
लाडली बहना योजना 2023 के लिए पात्रता का मानदंड
– मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के पंजीकरण के लिए पात्र महिला आवेदक को मध्यप्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
– वह शादीशुदा, तलाकशुदा, या दिवांगत होनी चाहिए।
– महिला के वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से कम हो।
– 21 से 60 वर्ष की आयु समूह की महिलाएं लाभ उठाने के लिए पात्र हैं ।
10 जून को हुई थी शुरुआत
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ 10 जून को प्रदेश की बहनों के खातों में 1000-1000 रुपये की राशि ‘वन क्लिक’ के माध्यम से भेज कर किया गया था। इसके बाद मुख्यमंत्री चौहान ने घोषणा की थी कि लाडली बहना योजना के लाभ 21 से 23 वर्ष की शादीशुदा महिलाओं को भी मिलेंगे।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि बढकर होगी 3000 रुपये
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 10 जून को यह कहा था कि बहनों को प्रतिमाह मिलने वाली 1000 रूपये की राशि को बढ़ा कर 3 हज़ार तक किया जाएगा। पहले 1000 रुपये के स्थान पर 1250 रूपये, फिर क्रमशः 1500, 2000, 2250, 2500, 2750 रुपये करते हुए राशि को 3 हज़ार रूपये तक बढ़ाया जाएगा। यह योजना पहले से ही 1.25 करोड़ महिलाओं को कवर करती है, और यह योजना राज्य के विधानसभा चुनाव से पहले की घोषणा की गई है।
रायसेन से संवाददाता राकेश जैन की रिपोर्ट