छतरपुर में खाद विरतण में अधिक पैसा वसूली के अन्नदाता किसानों ने लगाया आरोप

मध्यप्रदेश के छतरपुर में खाद विरतण में अधिक पैसा वसूली के अन्नदाता किसानों ने लगाया आरोप।
 
छतरपुर में खाद विरतण में अधिक पैसा वसूली के अन्नदाता किसानों ने लगाया आरोप
कहा कैशियर भंडारण खाद्य प्रभारी गोपाल गिरी व गोदाम प्रभारी डीके रावत की मिली भगत से अन्नदाता किसानों से की जा रही वसूली।
अधिकारी कर्मचारी नहीं मानते कलेक्टर का आदेश, मप्र राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित छतरपुर गोदाम में उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंस की धज्जियां।
छतरपुर में खाद विरतण में अधिक पैसा वसूली के अन्नदाता किसानों ने लगाया आरोप
छतरपुर/पन्ना रोड पर स्थित मध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित छतरपुर गोदाम में खाद वितरण में अधिकारियों कर्मचारियो द्वारा अन्नदाता किसानों से की जा रही वसूली, रेट से अधिक पैसा कैशियर व भंडारण विधि प्रभारी गोपाल गिरी व गोदाम प्रभारी डीके रावत की मिलीभगत से अन्नदाता किसानों से वसूला जा रहा पैसा, अन्नदाता किसानो ने बताया कि 266 रुपये 50 पैसे की है यूरिया खाद, लेकिन किसानों से वसूले जा रहे 270 रुपये, हर रोज किसानों से वसूले जा रहे हजारों रुपये, किसानों ने कहा अधिक पैसे ना देने की बात करने पर खाद देने से कर्मचारियो द्वारा कर किया जाता है मना, सूत्रों की माने तो पैसों की दम पर अभी हाल ही में डीके रावत ने पाया गोदाम प्रभारी का पद, पद पर आते ही भ्रष्टाचार किया शुरु, नगद बिक्री पर अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा की जा रही खाद की कालाबाजारी, इतना ही नहीं अन्नदाता किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि दो काउंटर से काटे जा रहे है बिल, लेकिन खाद वितरण में भी अधिकारी कर्मचारी कर रहे मनमानी, अधिक पैसा देते वालो के लिए अलग से है खाद देने की व्यवस्था।
छतरपुर में खाद विरतण में अधिक पैसा वसूली के अन्नदाता किसानों ने लगाया आरोप
इतना ही नहीं मध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित छतरपुर ऑफिस में उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंस की धज्जियां, कलेक्टर के आदेश को भी नहीं मानते कर्मचारी अधिकारी, कैसियर भंडारण विधि प्रभारी गोपाल गिरी ने भी कहा कलेक्टर का आदेश तो ठीक है लेकिन जो हमारी डीएमओ कहेंगे हम वही करेंगे, राउंड फिगर में किसानों से पैसा लिया जा रहा है किसानों के पास खुले पैसे ना होने के कारण 270 लिए जा रहे है।
गौरतलब है कि कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के भी निर्देश है कि किसानों को शासकीय रेट पर खाद दिया जाए लेकिन विभागीय अधिकारी कलेक्टर के आदेश को भी दरकिनार करते हुए भ्रष्टाचार करने में लगे।
छतरपुर में खाद विरतण में अधिक पैसा वसूली के अन्नदाता किसानों ने लगाया आरोप
वही जिला विपणन अधिकारी राखी रघुवंशी से जब बात की गई उन्होंने कहा कि अगर कर्मचारियो द्वारा किसानों से अधिक पैसे लिए जा रहे हैं तो ऐसी कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी, गोपाल गिरी कैसिया भंडारण  प्रभारी व काउंटर पर रसीद काट रहे दोनों कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि किसानों को रसीद दी जाए और उनसे अधिक पैसा ना वसूला जाए,
छतरपुर से ब्यूरो चीफ गजेंद्र साहू की रिपोर्ट

Leave a Comment

Discover more from INDIA NEWS 28

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading