छतरपुर के बकस्वाहा में गणेशोत्सव की भव्य तैयारी।

कलश यात्रा से शुरू होगा उत्सव, भजन संध्या से लेकर कृष्ण-रुक्मिणी विवाह तक आकर्षक आयोजन।

छतरपुर के बकस्वाहा में गणेशोत्सव की भव्य तैयारी।

छतरपुर के बकस्वाहा नगर में इस वर्ष का गणेशोत्सव बेहद खास रहने वाला है। बड़ा बाजार स्थित राजा श्री गणेश दादा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल द्वारा मुंबई के प्रसिद्ध लालबाग राजा की तर्ज पर विशाल पंडाल सजाया जा रहा है, जिसमें दस फीट ऊँची प्रतिमा विराजमान होगी। रंग-बिरंगी विद्युत सज्जा, सात दिवसीय कथा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ इस उत्सव को ऐतिहासिक बनाने जा रही हैं।

गणेशोत्सव कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर तहसीलदार भरत पांडे ने कहा कि बकस्वाहा में इस तरह का आयोजन लोगों को धार्मिक और सांस्कृतिक एकता का संदेश देगा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेहा शर्मा का कहना था कि गणेशोत्सव नगर के लिए सौभाग्य की बात है, यह बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को जोड़ने का काम करेगा।

थाना प्रभारी सुनीता बिंदुआ ने उत्सव की सुरक्षा व्यवस्था पर भरोसा दिलाते हुए कहा कि पूरे आयोजन के दौरान पुलिस द्वारा पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।वहीं नायब तहसीलदार सुनील केवट ने कहा कि इस तरह का भव्य आयोजन नगर की पहचान को और भी ऊँचाई देगा।

आयोजन मंडल द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार 27 अगस्त को विशाल कलश यात्रा से उत्सव की शुरुआत होगी, जिसमें नगर की गलियों से होते हुए कलश यात्रा आकर्षण का केंद्र बनेगी और इसी दिन कथा का शुभारंभ होगा। 28 और 29 अगस्त की शाम गरबा व डांडिया महोत्सव से रंगारंग माहौल बनेगा, जबकि 30 अगस्त को बुंदेली भजन संध्या में स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे। 31 अगस्त को श्रीकृष्ण बाल लीला और दही-हांडी का आयोजन युवाओं को आकर्षित करेगा। 1 सितंबर को कृष्ण-रुक्मिणी विवाह का मंचन होगा, जिसके बाद आर्केस्ट्रा भजन संध्या का आयोजन रहेगा। 2 सितंबर को धार्मिक लोक नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे। 3 सितंबर को भोलेनाथ की बारात नगरवासियों के लिए अनूठा अनुभव होगी, साथ ही आकाशवाणी कलाकारों की भजन संध्या भी आयोजित होगी। 4 सितंबर को रुद्राभिषेक एवं जलबिहार, 5 सितंबर को भक्तमाल कथा और 6 सितंबर को हवन-पूजन, गौदान एवं गणेश विसर्जन होगा। इसके बाद 8 सितंबर को विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

नगर के लोग उत्सुकता से इस महोत्सव का इंतजार कर रहे हैं। श्रद्धालुओं का मानना है कि इस बार का गणेशोत्सव न केवल धार्मिक उत्साह बढ़ाएगा बल्कि बकस्वाहा की सांस्कृतिक धरोहर को भी नई पहचान दिलाएगा।

बकस्वाहा संवाददाता शोभित शाह की रिपोर्ट

Leave a Comment

Discover more from INDIA NEWS 28

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading