छतरपुर में 15वें अखिल भारतीय पं. बीपी दीक्षित बॉलीबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ

छतरपुर में 15वें अखिल भारतीय पं. बीपी दीक्षित बॉलीबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ।

छतरपुर में 15वें अखिल भारतीय पं. बीपी दीक्षित बॉलीबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ

छतरपुर शहर के बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में 15वें अखिल भारतीय पं. बीपी दीक्षित बॉलीबाल टूर्नामेंट का रंगारंग शुभारंभ पूर्व राज्यसभा सांसद सत्यवृत चतुर्वेदी के मुख्य आतिथ्य एवं जिला कलेक्टर मोहित बुंदस की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर महाराजा छत्रसाल यूनिवर्सिटी के कुलपति टीआर थापक, कुलसचिव डॉ. पीके पटैरिया, एएसपी जयराज कुबेर, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी, प्राचार्य डॉ. एलएल कोरी, डॉ. जे. सोनी, आर्मी नौगांव के लेफ्टिनेंट कर्नल एएस वर्णवाल विशेष रूप से मौजूद रहे।

छतरपुर में 15वें अखिल भारतीय पं. बीपी दीक्षित बॉलीबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं पंडित बीपी दीक्षित के चित्र पर माल्यार्पण अौर दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। वीरांगना अवंतीबाई महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। तत्पश्चात स्वागत भाषण आयोजन समिति के सचिव डॉ. अशोक दीक्षित ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद सत्यवृत चतुर्वेदी ने कहा कि पंडित बीपी दीक्षित मेरे भाई की तरह थे। उनके परिवार ने उन्हें जो ऊंचाई दी है यह गर्व की बात है। दीक्षित परिवार के स्नेह और सम्मान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए श्री चतुर्वेदी ने अन्य राज्यों से आए खिलाडि़यों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि खेलों में जीत का अपना महत्व है लेकिन खेल में खेल की भावना का अलग स्थान होता है। उन्होंने खिलाडि़यों को खेल की भावना से खेलने की नसीहत देते हुए कहा कि यहां प्रशिक्षण सेंटर बनाया जाना चाहिए ताकि स्थानीय खिलाडि़यों को भी प्रशिक्षण मिल सके। जिला कलेक्टर मोहित बुंदस ने भी आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि खिलाडि़यों को अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करने का यह एक अच्छा प्लेटफार्म है। कार्यक्रम को महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय के कुलपति टीआर थापक सहित अन्य अतिथियों ने संबोधित किया। अंत में आभार प्रदर्शन महाराजपुर विधायक नीरज दीक्षित ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार अशोक नायडू ने किया। इसके पूर्व पंडित देवप्रभाकर शास्त्री इंजीनियरिंग काॅलेज और वीरांगना अवंतीबाई स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शहर में प्लास्टिक हटाओं, धरती बचाओ रैली निकालकर जागरूकता का संदेश दिया। अतिथियों ने ध्वजारोहण कर टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ किया। समाजसेवी लोकपाल सिंह परमार के नेतृत्व में पुलिस बैंड की आकर्षक धुन पर मार्च पास्ट किया गया। अतिथियों ने टूर्नामेंट की स्मारिका का विमोचन किया।

छतरपुर में 15वें अखिल भारतीय पं. बीपी दीक्षित बॉलीबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ

जाट रेजीमेंट बरेली ने दिल्ली को हराकर जीता पहला मैच

पंडित बीपी दीक्षित अखिल भारतीय बालीबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच कुरूक्षेत्र हरियाणा और जाट रेजीमेंट बरेली के बीच खेला गया। अतिथियों के परिचय के उपरांत शुरू हुए मैच में बरेली के फुर्तीले खिलाडि़यों ने हरियाणवी खिलाडि़यों पर शुरूआत से ही दबदबा बनाये रखा और बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर कुरूक्षेत्र हरियाणा को लगातार तीन सेटों में शिकस्त दी। बरेली ने पहला सेट 26-24, दूसरा सेट 25-20 एवं तीसरा सेट 25-22 से हराया। टूर्नामेंट का दूसरा मैच महिला वर्ग की सीआरपीएफ दिल्ली और सांई गुजरात के बीच खेला गया। दूधिया रोशनी के आकर्षक मैदान में महिला खिलाड़ियाें ने भी अपने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया।

छतरपुर में 15वें अखिल भारतीय पं. बीपी दीक्षित बॉलीबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ

छतरपुर में बॉलीबाल के जनक रहे एमपी दुबे का सम्मान किया

15वें अखिल भारतीय बालीबॉल टूर्नामेंट में छतरपुर शहर और जिले के अंदर बॉलीबाल की पहचान और खेल की अलख जगाने वाले पुलिस विभाग से रिटायर्ड एमपी दुबे का सम्मान किया गया। मूलत: रीवा जिले के रहने वाले एमपी दुबे पुलिस लाइन के पुलिस अस्पताल में वर्ष 1972 से 1982 तक पदस्थ रहे। उन्होंने छतरपुर जिले में बॉलीबॉल के खेल को ऊंचाईयां प्रदान की। श्री दुबे ने यहां अखिल भारतीय बालीबॉल टूर्नामेंट की नींव रखी। पहला छत्रसाल बालीबाल टूर्नामेंट नवीन माशा महल रोड, दूसरा टूर्नामेंट नगरपालिका प्रांगण और दो अन्य टूर्नामेंट स्टेडियम मैदान में संपन्न कराए थे। वे जिला बालीबाल संघ के पहले सचिव ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के पहले स्टेट रेफरी भी रहे। टूर्नामेंट के सचिव डॉ. अशोक दीक्षित के आमंत्रण पर छतरपुर आए एमपी दुबे का 15वें आयोजन में स्मृति चिंह प्रदान कर सम्मान किया गया

छतरपुर से ब्यूरो चीफ गजेंद्र साहू की रिपोर्ट

Leave a Comment

Discover more from INDIA NEWS 28

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading