सावधान, शख्स के पास आया वीडियो कॉल और कपड़े उतारने लगी महिला, फिर जो हुआ
महाराष्ट्र के ठाणे शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, यहाँ कॉरपोरेट सलाहकार के रूप में काम कर रहा एक 39 वर्षीय शख्स सेक्सटॉर्शन का शिकार हो गया।
क्या है पूरा मामला?
एक महिला ने 39 वर्षीय शख्स को वीडियो कॉल किया था, उसके बाद धमकी देकर कथित तौर पर 6 लाख 50 हजार रुपये वसूल लिए। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है।
कैसे हुआ शिकार?
शिकायत में पीड़ित ने कहा है कि पिछले 17 मार्च को एक नंबर से वॉट्सएप पर वीडियो कॉल आया था। वीडियो कॉल पर एक महिला बात कर रही थी। कॉल के बीच में उसने अचानक अपने कपड़े हटा दिए, तत्पश्चात पीड़ित ने तुरंत फोन काट दिया। कुछ देर पश्चात् महिला का एक वीडियो और कुछ स्क्रीन शॉट वॉट्सएप पर आए, जिसमें वीडियो कॉल पर बातचीत वाली रिकॉर्डिंग थी। कुछ देर पश्चात् तुरंत वह डिलीट कर दी गई। शिकायत के हवाले से पुलिस ने बताया कि अगले दिन पीड़ित को एक अज्ञात नंबर से फोन आया, जिसमें कॉल करने वाले स्वयं को दिल्ली का पुलिस आयुक्त बताया। फोन करने वाले ने कहा कि महिला सेक्स रैकेट चलाती है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। छानबीन के चलते एक वीडियो मिला है, जो सोशल मीडिया पर अपलोड होने वाला था। फोन करने वाले ने पीड़ित से बोला कि यदि वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड होने से रोकना चाहते हो तो एक शख्स से संपर्क करो। तत्पश्चात, पीड़ित ने बताए गए नंबर पर फोन किया। पीड़ित ने उस नंबर पर बात की तो 50 हजार रुपयों की मांग की गई। फिर डर के कारण पीड़ित ने 50 हजार रुपये दे दिए। तत्पश्चात, 18 से 25 मार्च के बीच डरा धमकाकर पीड़ित से कथित तौर पर कुल 6 लाख पचास हजार रुपये वसूले लिए, पीड़ित ने इस मामले की शिकायत मंगलवार को पुलिस से की पुलिस ने 15 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच आरम्भ कर दी। हालांकि अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
जाने कैसे किया जाता है फ्रॉड?
आज कल ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं जिसमें पहले किसी शख्स के पास एक वीडियो कॉल आता है जिसमें कोई महिला पहले शख्स से अच्छे से बात करती हैं फिर अचानक अश्लील हरकतें शुरू कर देती हैं। यह पूरी घटना को रिकॉर्ड किया जाता है फिर उस शख्स को पैसों के लिए ब्लैकमेल किया जाता है। समाज में बदनामी के डर से वह शख्स पैसे देने को मजबूर हो जाता है। ऐसी घटनाओं में कई बार पीड़ित के द्वारा पुलिस में शिकायत भी नहीं की जाती, इसलिए ऐसे फ्रॉड करने वालों को बढ़ावा मिलता है।
आपको क्या सावधानी रखनी चाहिए?
आपके साथ ऐसी कोई घटना ना हो इसलिए किसी अंजान नंबर से वीडियो कॉल रिसीव ना करें या कॉल रिसीव करने पर अपना वीडियो बंद रखें। वीडियो बंद ना होने की स्तिथि में अपने ऊंगली से अपने मोबाइल का फ्रांट कैमरे को ढक ले ताकि कोई आपका वीडियो रिकॉर्ड ना कर सके।
- इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।
- यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।